विविधसम्पादकीय

मानवता की सेवा में कार्य कर रही है रोटरी चाणक्या

पटना, सामाजिक संगठन रोटरी चाणक्या लगातार जरूरतमंदों की आंख जांच, उन्हें चश्मे देना और मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाने मे लगी है।

रोटरी चाणक्य के सभी रोटेरियन के द्वारा बड़े हैं निश्चल भाव से मानवता की सेवा किया जाता है। रोटरी चाणक्या के प्रेसिडेंट अर्चना जैन ने बताया कि रोटरी चाणक्या कई प्रकार के कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों से हम लोग विभिन स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों की आंख जांच करवा रहे हैं। इसके अलावा जिन जरूरतमंदों को मोतियाबिंद हुआ है उनका फ्री ऑपरेशन भी रोटेरियन के द्वारा किया जा रहा है। रोटेरियन डॉ सुधांशु गंगा द्वारा बिल्कुल ब्लाइंड लड़की जिस को बिल्कुल नहीं दिखाई देता था, उसका ऑपरेशन इतने अच्छे से किया कि उसकी रोशनी वापस आ गई। लड़की बहुत खुश है कि मुझे दिखाई देने लगा है। सभी रोटेरियन ने डॉ सुधांशु रंजन के नेक काम की प्रशंसा की।