रोजाना करें इन होम मेड टोनर्स का इस्तेमाल,
बहुत से महिलाएं हैं जिनकी स्किन काफी ऑयली होती है. ऑयली स्किन वाले लोगों को चेहरे की एक्स्ट्रा देखभाल करने की जरूरत होती है. त्वचा की देखभाल न सिर्फ सुबह के समय बल्कि रात में भी अगर सही से की जाए तो आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मानसून का मौसम है ऐसे में ऑयली स्किन वाले लोगों को कई परेशानियों जैसे पिंपल्स, मुंहासे आदि से गुजरना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके चेहरे से काफी अधिक मात्रा में तेल निकलता है. इस मौसम में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को ऑयल फ्री रखें. इसके लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसकी मदद से स्किन पोर्स को बंद किया जाता है. एक अच्छा टोनर स्किन के पोर्स को कम करने में मदद करता है. इससे स्किन के सेल्स भी रिपेयर होते हैं. हम आपको कुछ होम मेड टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
पुदीना का टोनर – एक कप गर्म पानी में थोड़ी सी पुदीने की पत्तियों को उबाल लें. पत्तियों को कम से कम 2 मिनट के लिए पानी में उबलने दें और फिर इस पानी को ठंडा कर लें. इसके बाद पानी से में पुदीने की पत्तियों को निकाल लें. आप इस सोल्यूशन को बोतल में स्टोर कर लें. अब नियमित रूप से इस पानी में रुई को भिगो कर अपने चेहरे पर लगाएं.
कपूर का टोनर – एक बोतल में गुलाबजल डालकर उसमें कपूर को अच्छी तरह मिक्स करें. दिन में 3 बार इससे चेहरा साफ करने पर आपको एक्ने, पिंपल्स और ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा.
तुलसी की पत्तियां: दाग-धब्बे और मुंहासे अधिक होने पर आप तुलसी की पत्तियों से बना टोनर इस्तेमाल कर सकते है. इसे 5 मिनट पानी में उबाल कर ठंडा होने दें. इसके बाद कॉटन बॉल से चेहरे को साफ करें.
गुलाब जल और सिरका: 2 चम्मच गुलाब जल और 4 चम्मच सिरके को मिलाकर कॉटन से चेहरे को अच्छी तरह साफ करें. यह चेहरे को साफ करने के साथ-साथ बंद पोर्स को भी खोलता है.
साभार