ख़बरबिहारमुंगेरराज्य

सड़क सुरक्षा को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र में चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम – पुलिस उपमहानिरीक्षक,मुंगेर

सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर द्वारा मुंगेर प्रक्षेत्र में मुंगेर जमुई शेखपुरा लखीसराय सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उत्सव नाट्य संस्थान के कार्यक्रम संयोजक रवि भूषण वर्मा के द्वारा सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम सह नुक्कड़ नाटक करने का आदेश जारी किया है जिसमें तमाम जिले के पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं थाना अध्यक्ष यातायात द्वारा कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आम जनमानस में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता आएगी जिससे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी इसको लेकर के लगातार अब जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही की वजह से ज्यादा लोगों की मृत्यु समय से पहले सड़क दुर्घटना में हो जाती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है मुंगेर में यह कार्यक्रम 1 /9/ 24 को भगत सिंह चौक मुंगेर एवं जमालपुर जुबली बेल पर किया जाएगा जिसमें तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए थाना अध्यक्ष को भी आदेश दिया गया
पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि जो भी गाड़ी चलाते हैं वह चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं
गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल ना करें
ओवरटेक एवं ओवर स्पीड गाड़ी ना चलाएं
यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें