केंद्र सरकार ने अनाजों पर जीएसटी लगाकर खाद्य पदार्थ किया मंहगा-राजद
पटना। बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आटा, दाल, गेहूं, चावल, छाछ, पैक खाद्य पदार्थ, अनाज, बीज, दही, पनीर, लस्सी सहित अन्य समानो पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाये जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों के बाद पहली बार अनाज पर टैक्स लगाकर सरकार ने आम लोगों के खाने पीने पर भी आफ त कर दिया है। पूरे देश के अंदर मंहगाई की मार है।
मंहगाई की मार को गरीब ही समझ सकता है यह अमीर को महसूस नही होती है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की हालत बेहद खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी तो पहले से ही है अब सरकार के स्तर से मंहगाई बढ़ाने वाली नीति जो जीएसटी के नाम पर केंद्र सरकार हर दिन फैसले बदल रही है ऐसा नही होना चाहिए।
जिस तरह से लोगों में प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है सरकार को चाहिए कि अविलंब आम जनों के हित में खाने के समान तथा अनाज पर लगाये गये जीएसटी को वापस लिया जाएए क्योंकि ऐसी नीतियां जनविरोधी और गरीब विरोधी है।