ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन, ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान
बॉलिवुड से एक और दुखद खबर आ रही है। अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का मंगलवार 9 फरवरी 2021 को निधन हो गया है।
राजीव कपूर 58 साल के थे। खबर है कि सुबह हार्ट अटैक पड़ने के बाद रणधीर कपूर उन्हें तुरंत इनलैक्स हॉस्पिटल लेकर गए थे, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।