सिनेमा / टीवी

रिलीज के साथ वायरल हुआ राजू सिंह‍ माही का कवर सौंग ‘पिंजरे वाली मुनिया’

भोजपुरी सुपर स्‍टार राजू सिंह माही का कवर सौंग ‘पिंजरे वाली मुनिया’ रिलीज के साथ वायरल हो गया है। इस गाने में वे कीर्ति सिंह के साथ नजर आयें हैं। इस गाने में राजू सिंह माही का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। यह उनका पहला कवर सौंग है, जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। इसके राजू सिंह माही ने अपने फैंस और चाहने वालों का आभार भी व्‍यक्‍त किया है और कहा है कि मैं लॉकडाउन में इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा था। मुझे कुछ नया करना था, सो मैंने इस कवर सौंग को किया।

राजू सिंह माही ने बताया कि ‘पिंजरे वाली मुनिया’ एक चार्ट बस्‍टर गाना है, जो आगे और भी लोगों को पसंद आयेगी। मुझे खुशी है कि मैंने अपने चाहने वालों को एक बेहतरीन गाना दिया है। हालांकि इस गाने के ओरिजनल आर्टिस्‍ट मुन्‍ना डे हैं। इस गाने में राजू सिंह माही ने भोजपुरी स्‍टाइल में अपना शानदार प्रजेंटेंशन दिया है। उन्‍होंने कहा कि कवर सौंग करने का मजा अलग ही है। यह मेरे पहला कवर सौंग है तो मैं इसको लेकर बेहद एक्‍साटेड था। इसकी शूटिंग के दौरान भी हमें खूब मजा आया। कीर्ति सिंह के साथ हमारी केमेस्‍ट्री इस गाने में शानदार हैं, जो सबों को पसंद भी आ रही है। गाने के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।