ख़बरव्यवसाय

RIL Q4 Results : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को 19,299 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

पहली बार 1.5 लाख करोड़ का कारोबार

मुंबई. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के कारोबार में पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान जबरदस्‍त उछाल दिखा है. तीसरी तिमाही में भी कंपनी ने 15,792 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. यही कारण है कि चौथी तिमाही में कंपनी ने 19 फीसदी ज्‍यादा प्रॉफिट दर्ज किया है.

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड का तिमाही रिजल्‍ट उम्‍मीदों से भी ज्‍यादा रहा है. कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही से करीब 3000 करोड़ रुपये का ज्‍यादा शुरू मुनाफा हुआ है. रिलायंस के कंज्‍यूमर बिजनेस ने इस बार जबरदस्‍त बढ़ोतरी दर्ज की है.

देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है. आरआईएल ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसे 19,299 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है. पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान कंपनी का टैक्‍स पूर्व कुल कारोबार पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का रहा.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को पिछले वित्‍तवर्ष की चौथी तिमाही में कुल 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इसके अलावा चालू वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही में भी कंपनी ने 15,792 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. 31 मार्च, 2023 को कंपनी का शुद्ध कर्ज़ 110,218 करोड़ रुपये ($ 13.4 billion) रहा, जो सालाना EBITDA से काफी कम है. यही कारण है कि चौथी तिमाही में कंपनी ने 19 फीसदी ज्‍यादा प्रॉफिट दर्ज किया है.