राज्यविविध

सवारी गाड़ी परिचालन दो बार रद्द होने से यात्री आक्रोशित

पटना। 03211 व 03212 सासाराम पटना सवारी गाड़ी का परिचालन 13 एवं 29 जुलाई यानी 15 दिनों के अंदर में दो बार रद्द होने के कारण पटना, आरा, बिक्रमगंज, सासाराम एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों में काफ ी आक्रोश है। इस गाड़ी का परिचालन 1 अगस्त से प्राम्भ होने वाला था लेकिन इस बार तकनीकी कारणों का हवाला देकर परिचालन रद्द किया गया। इस क्षेत्र के यात्रियों का कहना है कि सवारी गाड़ी नहीं चलने के कारण यात्रिओं को काफ ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। बिहार दैनिक यात्री संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास ने बताया गया है कि दो बार इस गाड़ी का परिचालन रद्द करने की घोषणा की गयी जिससे इस क्षेत्र के यात्री काफ ी आक्रोशित है। यात्रियों की असुविधाओं का ख्याल रखते हुए यात्री संघ दानापुर डीआरएम सुनील कुमार और पूर्व मध्य रेल की जीएम अंजली गोयल से इस ट्रेन का परिचालन को शीघ्र ही पुनर्बहाल करने की मांग करता है।

श्वेता / पटना