राज्य

केन्‍द्र ने लेह के सी आई बी एस से जुड़े मुददों को हल करने का दिया आश्‍वासन

केन्‍द्र ने लेह के केन्‍द्रीय बौद्ध अध्‍ययन संस्‍थान- सी आई बी एस से जुड़े मुददों को हल करने का आश्‍वासन दिया है। नव नालंदा महाविहार के कुलपति की नियुक्ति करके उन्‍हें इस संस्‍थान का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपे जाने के बाद केन्‍द्रशासित प्रदेश लददाख की सचिव पदमा एंगमो ने संस्‍कृति सचिव राघवेन्‍द्र सिंह से मुलाकात करके डीम्ड युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक और वित्त अधिकारी के पदों के सृजन और उनके भरे जाने की अपील की।

सुश्री पद्मा एंगमो ने आग्रह किया कि संस्‍थान के प्रबंधन बोर्ड की बैठक कराई जाये जिसमें शिक्षाविद, संकाय प्रतिनिधि, संस्कृति मंत्रालय के प्रतिनिधि, लद्दाख बौद्ध संघ (एलबीए) के अध्यक्ष और ऑल लद्दाख गोनपा सोसाइटी (एएलजीएस) के अध्यक्ष को शामिल रहें।

शैक्षणिक, प्रशासनिक, कार्मिक, वित्तीय और विकास से जुडे निर्णय लेने के लिए प्रबंधन बोर्ड की वर्ष में कम से कम चार बार बैठक होनी चाहिए। इसकी पिछली बैठक जनवरी 2020 में हुई थी। संस्‍थान की स्थापना 1959 में हुई थी और 2016 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था।

साभार : NewsOnAir