ख़बरबिहारबेगुसरायराज्य

खोदावंदपुर में रिजर्व बोलेरो पलटा, बाल- बाल बचें बीएसएफ के जवान

खोदावंदपुर/बेगूसराय:- बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार को प्रतिनियुक्त बीएसएफ जवानों को ले जा रहा बोलेरो सड़क किनारे गढ्ढा में पलट गया. इस घटना में बोलेरो पर सवार सभी बीएसएफ के जवान बाल-बाल बच गये.

घटनास्थल के आस-पास बहियार में काम कर रहे दर्जनों किसानों व मजदूर दौड़ कर आये और सभी जवानों को गाड़ी से बाहर सुरक्षित निकाला. घटना की सूचना मिलते ही मंझौल एएसडीएम धर्मेन्द्र कुमार, डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सुबोध कुमार एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दलबल केे साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों को साहस बढ़ाया. तथा जेेेसीबी मशीन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकाला गया.

बताते चले कि रिजर्व बोलेरो पर सवार बीएसएफ के जवान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव बुथों का पेट्रोलिंग करने को जा रहे थे, तभी वह वाहन योगीडिह- मसुराज पथ पर जामुन गाछी के समीप सड़क किनारे गढ्ढा में जा पलटा गया.