ख़बरपटनाबिहारराज्य

केन्द्र सरकार द्वारा नौकरी के नाम पर एक हीं जुमले की बार बार पुनरावृत्ति

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा बड़ी संख्या में दी जा रही नौकरी से केन्द्र सरकार की बेचैनी बढ़ गई है।

और इसी बेचैनी में नौकरी के नाम पर पिछले आठ वर्षों से लगातार जुमलेबाजी करने वाली भाजपा सरकार को अब नौकरी की याद आ रही है वह भी मात्र 75 हजार जबकि बिहार की महागठबंधन सरकार अपने मात्र दो महीने के कार्यकाल में हीं उससे ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुकी है और अगले कुछ महीनों में हीं लाखों युवाओं को नौकरी देने जा रही है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की ही बड़ी उपलब्धि है कि आज करोड़ों रिक्तियां चुराने वाली भाजपा को भी बेरोजगारों की याद आने लगी है।

राजद प्रवक्ता ने भाजपा को याद दिलाते हुए पूछा है कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ। राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है केन्द्रीय सेवाओं में रिक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार एक करोड़ से ज्यादा रिक्तियां चुरा कर बैठी हुई है। पिछले आठ सालों में मात्र 7 लाख 22 हजार नौकरी दी गई जबकि 22.05 करोड़ लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था।