ख़बरबिहारराज्य

रेणुका ग्लोबल स्कूल और जीआईआईटी के कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया जमकर धमाल

गया- :”तुम मिले दिल खिले” और “रिमझिम गिरे सावन” जैसे गीतों से सारोबार रहा गया का रेणुका ग्लोबल स्कूल। गुरुवार को GIIT और रेणुका ग्लोबल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ जीआईआईटी ग्रुप के सीईओ मधुप मणि और झारखंड के सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी महेश मिश्रा ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मधुप मणि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में कला का होना जरूरी है। उन्होंने बच्चों के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और कहा कि निश्चित तौर पर GIIT ग्रुप शिक्षा और कला को बढ़ाने में कारगर साबित होगा।

स्थानीय केंद्र के निदेशक उमाशंकर ने कहा कि रेणुका ग्लोबल और जीआईआईटी देश के कई राज्यों में संचालित है। यह स्कूल गया में पिछले कुछ वर्षों से संचालित है जहां अभिभावकों का पुरा सहयोग मिल रहा है।

समारोह में संस्थान के मुख्य कार्यालय से ब्रज बिहारी, संदीप रंजन, सत्येन्द्र कुमार, शाम्भवी प्रकाश, ब्रजेश बिहारी, आशीष भारतीय, गया सेन्टर की काॅर्डिनेटर रूपम सिन्हा और विवेक कुमार समेत कई लोग उपस्थित थें।
कार्यक्रम में आरती कुमारी, करिश्मा कुमारी, सुषमा कुमारी, विक्रम कुमार, रवि कुमार, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी, आकांक्षा कुमारी ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।