विविधसम्पादकीय

कोविड में ऑक्सीजन के लिए त्रस्त बिहार वालों के लिए राहत, रविशंकर प्रसाद और मंगल पाण्डेय ने फतुहा और बख्तियारपुर में ऑक्सीजन प्लांट का किया ऑनलाइन उद्घाटन

सीएससी बिहार के द्वारा आज बिहार में कई सरकारी और गैर सरकारी योजना का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। आज बिहार में 55 हज़ार की संख्या में सीएससी सेंटर काम कर कर रहे है और यहाँ से कई प्रकार की सेवा स्वास्थ, कृषि, बैंकिंग, स्किल, शिक्षा, वित्तीय, क़ानून सम्बंधी और सामाजिक सशक्तिकरण के अंतर्गत कई सेवा संचालित किये जा रहे है।

उक्त बातें आज सीएससी बिहार और पेपाल के समन्वय से बिहार के फतुहा और बख्तियारपुर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पर ऑक्सिजन संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर कही।

ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन पटना साहिब के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद तथा बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने किया।

ऑक्सिजन प्लांट की उपयोगिता पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हमलोगों ने ऑक्सीजन के लिए लोगों को परेशान होते देखा। कोविड -19 की दूसरी लहर ने संक्रमित रोगियों के लिए देश के कई हिस्सों में अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद हीं हमलोगों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का विचार किया और यह कार्य सीएससी को दिया। उन्होंने कहा की यह प्लांट इस इलाक़े के लोगों के लिए काफ़ी लाभकारी और उपयोगी साबित होगा। प्रसाद ने सीएससी के कार्यों की तारीफ़ भी की।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने बताया की वैक्सिनेशन से इस करोना पर नियंत्रण किया गया है। आज 11 लाख लोगों को वैक्सिनेशन दिया जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई की इस ऑक्सीजन प्लांट से निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को फायदा होगा। भारत में विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का विचार दोनों संगठनों द्वारा की गई एक बड़ी पहल थी।

मौक़े पर पटना की सिविल सर्जन डॉक्टर विभा सिंह ने कहा कि सीएससी अकादमी और पेपैल दोनों ने इस कठिन समय में बड़ी पहल की हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत बिहार सीएससी स्टेट हेड संतोष तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि सीएससी एसपीवी द्वारा प्रवर्तित सीएससी अकादमी रोजगार, उद्यमशीलता और सामुदायिक उद्यम के लिए भारत के युवाओं को कौशल प्रदान करने की आवश्यकता को पूरा करती है। यह समुदायों तक पहुंचता है, आर्थिक रूप से अक्षम पृष्ठभूमि के लोगों के कौशल विकसित करता है और उन्हें बदलते काम के माहौल के अनुकूल बनाता है। ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी की दूरदर्शिता का परिचायक है।

कार्यक्रम में ऑक्सिजन संयंत्र के विषय में जानकारी सीएससी के एजुकेशन टीम सीएससीं अकैडमी के सीओओ ऋषिकेष पटनाकर ने दिया। पेपाल कम्पनी के निदेशक नाथ परमेश्वरन ने भी अपने विचार दिए ।

डॉक्टर एस एस रॉय, डॉक्टर अमरेश कुमार सिंह की भी कार्यक्रम में भागीदारी रही।

फतुआ से सीएससी वीएलई किशलय और बख़्तियारपुर से अभिषेक इस ऑक्सिजन प्लांट सम्बंधी तकनीकी जानकारी दी। पटना सीएससी के प्रबंधक गौरव गुंजन और तनवीर ने कार्यक्रम स्थल पर आए स्थानीय लोगों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सीएससी वरीय प्रबंधक मुदित मणि ने कहा कि पेपाल एक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो व्यक्तियों और व्यवसायों के बीच इलेक्ट्रॉनिक रूप से धन हस्तांतरित करने की क्षमता प्रदान करके वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन करने के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करती है। सीएससी बिहार और पेपाल के समन्वय से बिहार में ऑक्सिजन संयंत्र सरलता पूर्ण तैयार किए गए है। प्लांट की रुपरेखा और सफलतापूर्वक स्थापित करने में पटना साहिब के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के स्वस्थ मंत्री मंगल पाण्डेय की भूमिका अभूतपूर्व रही। फतुहा और बख्तियारपुर हीं नहीं बल्कि पूरा बिहार की जनता की तरफ से सीएससी इनका आभार प्रकट करती है।