व्यवसायअंतर्राष्ट्रीय

‘सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ की मद में खर्च करने वाली कंपनियों में रिलायंस पहले टीसीएस दूसरे और विप्रो तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली, 8 दिसंबर, 2021: देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ‘सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ की मद में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी बन गई है। कंपनी ने कोरोना काल के दौरान समाजसेवा पर 922 करोड़ रू खर्च किए। वित्त वर्ष में इंडिया इंक का सीएसआर पर कुल खर्च 8,828.11 करोड़ रुपये रहा। सरकार द्वारा संसद के पटल पर रखे गए आंकड़ों में यह बात सामने आई।

रिलायंस के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर देश की आईटी कंपनियों ने पैसा खर्च किया। सोशल रिस्पांसिबिलिटी में टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस ने 674 करोड़ रुपये और विप्रो ने 246 करोड़ रुपये खर्च किए। इंडिया इंक द्वारा सोशल रिस्पांसिबिलिटी पर खर्च की गई रकम का 10 फीसदी रिलायंस ने अकेले ही खर्च कर दिया।

सीएसआर में कंपनियों को पिछले तीन वर्षों के औसत नेट प्रोफिट का 2 फीसदी अनिवार्य रूप से खर्च करना पड़ता है। कोरोना काल की वजह से रिलायंस ने 2 प्रतिशत की अनिवार्य सीमा से कहीं अधिक खर्च किया। हलांकि इंडिया इंक के कुल सीएसआर खर्च में पिछले वर्ष की तुलना में 64% की गिरावट दर्ज की गई है।