विविधव्यवसाय

अब तक का सबसे अच्छा तिमाही नतीजा, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का नेट प्रॉफिट 20,539 करोड़

कंपनी ने अक्‍तूबर-दिसंबर तिमाही में 2.09 लाख करोड़ रुपये का कुल राजस्‍व कमाया, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20,539 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 37.9 फीसदी ज्‍यादा है।

नई दिल्ली. 21जनवरी 2022 रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए दिसंबर तिमाही में सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाया है। कोरोना महामारी के दबाव में भी कंपनी का कुल राजस्‍व 52.2 फीसदी बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा पहुंच गया, जबकि 20,539 करोड़ का शुद्ध मुनाफा भी हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 37.9 फीसदी ज्‍यादा है।

इस मुनाफे में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी तेल-रसायन क्षेत्र की है, जिससे कंपनी को 10,167 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। इसके अलावा जियो ने भी दिसंबर तिमाही में 3,795 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कराया, जबकि रिटेल क्षेत्र ने 2,872 करोड़ का शुद्ध लाभ दिया है। कंपनी को मीडिया, इंटरटेन सहित अन्‍य उद्योगों से भी 1,446 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है।

Reliance Retail Q3 Results:

ग्रॉस रेवेन्यू 52.5% बढ़कर 57714 करोड़ रुपये रहा

रिटेल से 57,714 करोड़ कमाई, 2,259 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, RIL ने बताया कि उसके खुदरा क्षेत्र से दिसंबर तिमाही में 57,714 करोड़ की कमाई हुई, जो पिछले साल से 23.8 फीसदी ज्‍यादा है। कंपनी ने इस दौरान 837 नए स्टोर खोले और कुल स्टोर्स की संख्‍या बढ़कर 14,412 हो गई है। कंपनी को टियर-2 या छोटे शहरों से डिजिटल कॉमर्स के 50% ऑर्डर मिलते हैं। इससे दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2,259 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल से 23.4% ज्‍यादा है।

रिलायंस जियो का बेजोड़ प्रदर्शन, 1.02 करोड़ नए ग्राहक जोड़े

रिलायंस जियो ने अक्‍तूबर-दिसंबर तिमाही में भी दमदार प्रदर्शन किया और कंपनी के कुल मुनाफे में बड़ी हिस्‍सेदारी निभाई है। 2021-22 की तीसरी तिमाही में जियो की कुल कमाई 13.8 फीसदी बढ़कर 24,176 करोड़ रुपये पहुंच गई। इसमें टैक्‍स पूर्व मुनाफा 10,008 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध लाभ 3,795 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल से 8.9 फीसदी ज्‍यादा है। 31 दिसंबर तक कंपनी के ग्राहकों की संख्‍या 42.10 करोड़ रही और दिसंबर तिमाही में 1.02 करोड़ नए ग्राहक जुड़े।

टैरिफ बढ़ाने से मुनाफा भी बढ़ा कंपनी ने पिछले दिनों अपने टैरिफ में इजाफा किया था, जिसके बाद प्रति ग्राहक मुनाफा भी बढ़कर 151.6 रुपये पहुंच गया था। महामारी में वर्क फ्रॉम होम कल्‍चर की वजह से डेटा खपत बढ़कर 23.4 अरब जीबी पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले 47.8 फीसदी ज्‍यादा है।

रिलायंस का अब तक का सबसे बेहतरीन रिजल्ट

मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी ने इस बार अपना अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही परिणाम पेश किया है। सभी बिजनेसेज़ ने मजबूत योगदान दिया है। हमारे दोनों उपभोक्ता व्यवसायों, खुदरा और डिजिटल सेवाओं ने अब तक का सबसे अधिक राजस्व और EBITDA दर्ज किया है। इस तिमाही के दौरान, हमने भविष्य के विकास के लिए अपने व्यवसायों में रणनीतिक निवेश और साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया।

ग्रॉस रेवेन्यू में रिकॉर्ड इजाफा, 52.5 फीसदी बढ़कर 57714 करोड़ रुपये रहा

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 837 नए स्टोर खोले हैं। तीसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल का ग्रॉस रेवेन्यू 52.5% बढ़कर 57,714 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA में 23.8 फीसदी बढ गया।