“आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार” कार्यक्रम में जमालपुर मुंगेर के लाल रवि भूषण वर्मा को विकास वैभव पुलिस महानिरीक्षक ने पटना में किया सम्मानित
पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव ने कहा बिहार की भूमि प्राचीन काल से ज्ञान शौर्य एवं उद्यमिता की प्रतीक रही है। हमें इन्हीं यशस्वी पूर्वजों के वंशज है जिनमें अखंड भारत के साम्राज्य को स्थापित करने की क्षमता तब थी जब ना आज की भांति विकसित मार्ग थे ना सूचना तंत्र और ना ही उन्नत प्रौद्योगिकी।
उन्होंने कहा कि यह हमारे पूर्वजों के चिंतन की उत्कृष्टता ही थी जिसने बिहार को ज्ञान की उस भूमि के रूप में स्थापित किया जहां वेदों ने भी वेदांत रूपी उत्कर्ष को प्राप्त कियाl श्री वैभव ने कहा कि ज्ञान की परंपरा नहीं कालांतर में ऐसे विश्वविद्यालय को स्थापित होते देखा जहां संपूर्ण विश्व के विद्वान अध्ययन हेतु लालायित रहते थे। ऊर्जा निश्चित आज भी वही है आवश्यकता केवल चिंतन की है। ऊर्जा का प्रयोग हम कहां कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि रवि भूषण वर्मा जैसे युवा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भली-भांति करने लगे तो समाज को आगे ले जाने से कोई नहीं रोक सकता।
शिक्षा समता और उधमिता “आओ मिलकर प्रेरित करें बिहार” अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मुंगेर के लाल युवा समाजसेवी रवि भूषण वर्मा को उन्होंने मोमेंटो अंग वस्त्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रवि भूषण वर्मा ने कहा आज हमारे लिए हर्ष का दिन है हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शक हर दिल अजीज विकास वैभव पुलिस महानिरीक्षक पटना से सम्मानित होकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस कार्य के लिए उन्होंने श्री वैभव को हृदय से आभार एवं लेट्स इंस्पायरर बिहार के पूरी टीम को धन्यवाद दिया।