खेल पुरस्कार विजेताओं पर पैसों की बारिश, मिलेंगे अब खेल रत्न को 25 लाख तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख
खेल दिवस के अवसर पर सरकार ने खेल पुरस्कारों के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की पुरस्कार राशि बढ़ाये जाने की बात कही है. रिजिजू ने कहा कि हमने स्पोर्ट्स और एडवेंचर अवॉर्ड के लिए राशि बढ़ाने के फैसला किया है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की इनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है. अब खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को 25 लाख तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी. इससे पहले तक खेल रत्न सम्मान पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख और अर्जुन पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपये की नकद धनराशि मिलती थी. यह बढ़ोतरी इसी साल से प्रभावी होगी.
द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) पुरस्कार पाने वाले को अब 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले तक उन्हें 5 लाख रुपये मिलते थे. जबकि द्रोणाचार्य (नियमित) विजेताओं को 5 लाख के बजाए 10 लाख दिए जाएंगे. ध्यानचंद अवॉर्ड के विजेताओं को भी 10 लाख रुपये दिए जाएंगे, पहले 5 लाख की धनराशि मिलती थी.
गौरतलब है कि हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस दिन हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. इस दिन देश के राष्ट्रपति, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे अवार्ड नामित लोगों को देकर सम्मानित करते हैं.