रानी चटर्जी – गोलू राज का धमाकेदार गाना ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ हुआ रिलीज
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और युवा सिंगर गोलू राज का नया धमाकेदार गाना ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ आज रिलीज हो गया है. यह गाना एक रोमांटिक थीम पर बना है. गाना आर वी एफ एंटरटेनमेंट पर रिलीज हुआ है. गाने में रानी और गोलू की केमेस्ट्री भी शानदार है, जिस वजह से लोगों को यह गाना भी खूब पसंद आ रहा है.

आपको बता दें कि गाना ‘फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया’ के सिंगर गोलू राज है. रैप रानी चटर्जी का है. लिरिक्स आर आर पंकज का है. म्यूजिक शंकर सिंह का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं.