झारखण्डरांची

रांची: निर्वस्त्र अवस्था में युवती का शव बरामद, फैली सनसनी

रांची: जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के साईं यूनिवर्सिटी कुच्चू के पीछे परसा पतरा जंगल में एक अज्ञात युवती का सर कटा शव बरामद हुआ है। निर्वस्त्र अवस्था में युवती का शव बरामद हुआ है। युवती की उम्र 19-20 वर्ष के करीब बताई जा रही है। मामले को लेकर सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो व पुलिसकर्मी घटनास्थल परर पहुंच गए हैं। प‍ुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में कर लिया है.

युवती के सर की घटनास्‍थल के आसपास तलाश की जा रही है। अभी तक घटना व युवती के संबंध में कोई पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम भी घटनास्थल पहुंचने वाले हैं। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल के आसपास खाना बनाने के लिए चूल्हा और शराब की बोतलें भी पाई गई हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसके कपड़े और सर को गायब कर दिया गया।