ख़बरपटनाबिहारराज्य

बुनकरों की कला को पहचान दिलाने रैंप पर उतरी मॉडल्स

पटना : राजधानी के ज्ञान भवन में चल रही पांच दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में शनिवार को सिल्क थीम पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जब मॉडल्स सिल्क की साड़ियां पहनकर दर्शकों के सामने आई तो उनकी खूबसुरती के साथ सिल्क की चमक भी चारों ओर फैल गई।

इस कार्यक्रम के दौरान मॉडल्स ने भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए साड़ियों का बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेशनल मॉडल्स ने देश भर के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र पहनकर उनकी कला की नुमाइश की। एक से बढ़कर एक मॉडल्स ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सिल्क उत्पादों को प्रदर्षित किया। उड़ीसा आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने बताया कि इस प्रदर्शनी व सेल में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरों ने अपने – अपने प्रदेश के सांस्कृतिक विरासत और त्योहारों को सिल्क पर छापा है। एक्सपो में गुजरात की पटोला सिल्क, तेलंगाना की उपाडा सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, महाराष्ट्र की पैठणी सिल्क पर गई कलाकारी लोगों को अपनी ओर खींच रही है।

उन्होंने बताया कि ज्ञान भवन में आयोजित सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के नीचे प्रदर्शित करना है। विदित हो कि यह प्रदर्शनी 18 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक आयोजित यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक आयोजित की गयी है।