ख़बरबिहारराज्य

रामजयपाल होगा राममय

श्री श्री 1008 दुर्गापूजा समिति “कलामंच” द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित रामजयपाल पथ में दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी दुर्गापूजा समिति कलामंच के अध्यक्ष विश्वास गौतम ने दिया.
वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि

करीब 500 साल बाद मर्यादा पुरषोत्तम राम अपने घर विराजमान होने वाले हैं. आने वाली 22 जनवरी के दिन श्रीराम के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसके बाद करोड़ों राम भक्त अयोध्या के नए राम मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना कर पाएंगे.श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित रामजयपाल पथ को राममय बनाना है, जिसके तहत दानापुर स्थित रामजयपाल पथ में दुर्गापूजा स्थल पर दिनांक 21 जनवरी 2024 को प्रात: 9:00 बजे से श्री श्री अखण्ड राम नाम संकीर्तन 24 घंटा अनुष्ठान किया जाएगा. दिनांक 22 जनवरी को अखंड अनुष्ठान समापन व आरती, LED बड़ा स्क्रीन लगाकर अयोध्या से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण,रामकथावाचिक बहन प्रीति किशोरी जी द्वारा रामकथा,भंडारा, भजन संध्या,संध्या में आतिशबाजी व दीपोत्सव मनाया जाएगा.शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए दुर्गापूजा समिति द्वारा 101 जरूरतमंद को कंबल वितरित किया जाएगा.
इस मौके पर दुर्गापूजा समिति कलामंच के सचिव सतीश चंद्रा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, डॉ अश्विनी सिंह, रमाशंकर पासवान, संतोष सिंह,अजीत,दिनेश,विकी आदि लोग उपस्थित थे l