ख़बरपटनाबिहारराज्य

रामभवन पांडे मेमोरियल अंडर-15 स्कूली क्रिकेट का शानदार आगाज, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी जीता

पटना, 7 दिसंबर। ट्रैक सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार से स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में शुरू वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित रामभवन पांडे मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विनीता कुमारी, डब्ल्यू श्रीवास्तव (समाजसेवी), रोनित नारायण (एमडी वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन), रेखा कुमारी (एमडी वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन), रतन कुमार सिन्हा, अल्पना सिन्हा, सविता सिन्हा ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर उद्घाटन किया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में अरविंद कुमार सिन्हा, बलराम श्रीवास्तव, बंटी कुमार, सौरभ जयपुरिया, राज हर्ष सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।

बुधवार को खेले गए मैच में टॉस लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीता और एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 24.2 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट अनुराग कौशल 49 रन, अमर्त्य वर्मा 20 रन, अतिरिक्त 47 रन, आदर्श 4/21, सौरभ 2/3, महा शंकर 2/37, समीर 1/19 रन आउट-1
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन, सौरभ 72 रन, श्याम 25 रन, अतिरिक्त 39 रन, आदर्श 3/43,हरि ओम 1/18, रन आउट-1