एक्ट्रेस रकुल प्रीत को हुआ कोरोना, फिल्म की शूटिंग के दौरान हुईं संक्रमित
अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं और फिलहाल पृथक-वास में हैं. रकुल हैदराबाद में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर अपकमिंग फिल्म MayDay की शूटिंग कर रहीं थीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट करके ये बात बताई है.
उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. रकुल प्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. रकुल ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और साथ ही अपने करीबियों को भी कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी है.
रकुल प्रीत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं बताना चाहूंगी कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पायी गई हूं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. मैं ठीक हूं और फिलहाल आराम कर रही हूं ताकि जल्द से जल्द शूटिंग पर वापस आ सकूं.” उन्होंने लिखा,“ मुझसे मिलने वालों से मेरा अनुरोध है कि वे अपनी जांच करा लें. आपका धन्यवाद… और सुरक्षित रहें.”
बात करें फिल्म मेडे की तो ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में रकुल प्रीत एक को-पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, अंगीरा धरा और आकांक्षा सिंह सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म मेडे की शूटिंग शुरू हो जाने को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह जाहिर किया था. उन्होंने शूटिंग सेट से कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “Yay yay yay kickstarting #MAYDAY”.
कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है और कलाकार एहतियात बरतते हुए फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि बावजूद इसके बीच-बीच में किसी न किसी के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ जाती है.