ख़बरज्योतिष और धर्म संसारविविध

रक्षाबंधन का त्याेहार अंतिम सोमवार को शुभ मुहूर्त पर बहनें भाई को बांधे राखी

रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार सावन की अंतिम एवम पाँचवी सोमवारी को 3अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से ही हुई थी, और सोमवार को ही समाप्ति हो रही है। इसलिए सावन को काफी शुभ माना जा रहा है। पांचवे सोमवार को शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। भगवान का विशेष शृंगार किया जाएगा। सावन में एक बार स्वार्थ सिद्धि योग व अन्य योग भी बन रहे हैं। राखी भी विशेष नक्षत्र में मनाई जाएगी।

श्रद्धालुओं ने सावन के अंतिम सोमवार की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राखी के त्यौहार को लेकर लॉक डाउन की वजह से बाजार में ज्यादा चहल-पहल नहीं देखी जा रही है। इसके बावजूद रक्षाबंधन के पर्व को उल्लास पूर्वक मनाने के लिए बहनों ने विशेष तैयारियां की हैं।