खेलख़बरपटनाबिहारराज्य

बीसीए ने पूर्व क्रिकेटर राकेश यादव को बनाया टूर्नामेंट कमिटी का संयोजक

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व क्रिकेटर राकेश यादव को टूर्नामेंट कमिटी का संयोजक नियुक्त किया है. एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसरण में श्री यादव को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक के रूप में पदभार दिया गया।

श्री यादव राज्य स्तरीय अंडर 19, पटना विश्विद्यालय, जिलास्तरीय अंडर 19, अंडर 16 समेत कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. खेलों के अतरिक्त श्री यादव समाज सेवा में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.
श्री यादव ने युवा खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए कई टूर्नामेंट का भी आयोजन कराया है. उनके मनोनयन से कई पूर्व और वर्तमान खिलाडियों ने उन्हें बधाई दी है.