विविधसम्पादकीय

जदयू के राष्ट्रीय सचिव बनने पर राजीव रंजन प्रसाद का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया

पटना, सामाजिक संगठन कदम द्वारा ‘कदम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद जी को जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर “सम्मान सह अभिनंदन समारोह” में उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कदम बिहार के प्रदेश महासचिव मो० सबीर खान उर्फ भुट्टो खान ने की, स्वागत कदम बिहार के प्रदेश महासचिव श्री रितेश कुमार बबलू एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष पटना, फ्रूट्स एंड वेगेटबल्स एसोसिएशन श्री शशी कांत उर्फ पप्पू ने किया।

सम्मान सह अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने सबसे पहले बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को धन्यवाद दिया एवं उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जब भी कोई जिम्मेदारी दी है, उसका उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम फील्ड में काम करने वाले कार्यकर्ता हैं और हमेशा ऐसे ही पार्टी की भलाई के कार्य करते रहेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं राजेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के राष्ट्रीय सचिव बनने से कदम को और मजबूती मिलेगी और इससे पदाधिकारियों का भी मनोबल बढ़ा है।

 

कदम के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद शिफू ने कहा कि कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद जी को राष्ट्रीय सचिव बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजीव जी के राष्ट्रीय सचिव बनने से जदयू सहित कदम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण कभी उत्साहित हैं। इस निर्णय से तमाम कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। उन्होंने कहा कि राजीव जी के मजबूत होने से देश, प्रदेश, क्षेत्र की जनता सहित कदम भी और मजबूत होगी। उन्होंने कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव संजय सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया सेल प्रेम कुमार, प्रदेश महासचिव नागेंद्र कुमार, कदम कर्नाटक की प्रदेश अध्यक्षा पूजा चंद्रा, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर वर्मा, बरुण कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार गुड्डू, आशुतोष ब्रजेश प्रदेश अध्यक्ष आईटी,कदम,दीपक अभिषेक, एजाज अहमद सहित कदम के तमाम पदाधिकारीगण मौजूद थे।