बड़हिया स्टेशन पर धरना प्रदर्शन के कारण प्रभावित रहा रेल परिचालन
पटना। ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया में बवाल के कारण रेलवे ने 29 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। पूर्व मध्य रेल की ओर से जारी सूची के अनुसार बड़हिया में बवाल के कारण 29 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया तथा 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहींआंदोलन के कारण रविवार को छह मेमू व चार मेल एक्सप्रेस समेत कुल 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई।
पटना जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन करना पड़ा। पटना जंक्शन से शाम पांच बजकर 10 मिनट पर डीडीयू के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन किया गया। इस ट्रेन से उन यात्रियों को डीडीयू ले जाया गया जिनकी ट्रेनें पटना न आकर दूसरे रूट से डीडीयू के लिए डायवर्ट की गई। पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए अप व डाउन की कुल 29 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को उनके मूल रूट से डायवर्ट कर दिया है। 12336 भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस, 17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस, 13424 अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15657 दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस, 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस, 08440 पटना पुरी एक्सप्रेस, 13430 आनंद विहार मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस, 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस,12328 देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 13402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15234 दरभंगा एक्सप्रेस, 13022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 15028 मौर्या एक्सप्रेस, 18182 टाटा एक्सप्रेस, 03044 रक्सौल हावड़ा समर स्पेशल एक्सप्रेस, 13186 जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस, 13006 आसनसोल हावड़ा मेल, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल, 12369 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, 12305 हावडा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस, 22197 प्रथम एक्सप्रेस, 15048 गोरखपुर कामाख्या एक्सप्रेस, 06522 एरणाकुलम बरौनी सुपरफ ास्ट एक्सप्रेस, 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस, 15049 गोरखपुर एक्सप्रेस, 12361 आसनसोल मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस और 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को उनके मूल रूट से डायवर्ट कर दिया गया है।
इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए 9264444935 तथा 7759070004 हेल्पलाइन नंबर भी जार किया गया है। पटना से प्रस्थान करने वाली 13208 पटना जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन टेकाबीघा हाल्ट में किया गया है।