ख़बरविविध

भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है मोदी सरकार, खाली भाषण नहीं युवाओं को नौकरी दीजिए- राहुल गांधी

GDP  में ऐतिहासिक गिरावट और लद्दाख में चीन के साथ लगातार बने हुए तनाव के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. बुधवार को एक ट्वीट कर राहुल ने छह मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश के युवा नौकरी चाहते हैं, खाली नारे नहीं. राहुल गांधी ने सरकार पर यह हमला जेईई-नीट की परीक्षाओं और एसएससी की परीक्षा के मुद्दे पर बोला.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत मोदी मेड डिज़ास्टर्स के चलते कराह रहा है. GDP में ऐतिहासिक गिरावट- 23.9%,  45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, 12 करोड़ नौकरियां खत्म, केंद्र राज्यों को जीएसटी मुआवजा नहीं दे रहा, दुनिया में सबसे ज्यादा नए कोविड केस और मौतें भारत में हो रही हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भारत के भविष्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है. अहंकार उन्हें जेईई-नीट उम्मीदवारों की वास्तविक चिंताओं के साथ-साथ एसएससी और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की अनदेखी करवा रहा है’. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि नौकरी दो, खाली नारे नहीं।

मालूम हो कि विपक्ष और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सरकार से कोविड-19 के प्रसार और कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जेईई मेन्स और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के आयोजन को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. हालांकि, सरकार ने परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया, जिसके बाद मंगलवार से जेईई मेन्स की परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया.