पटनाबिहारराज्य

पटना – त्राहिमाम कर रहे लोगों के लिए राहत के लिए सड़कों पर उतरे पप्पू यादव, मुकेश सहनी, पिंकी यादव समेत कई नेता

बिहार की राजधानी पटना पिछले तीन दिनों से जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित है. कहने को यह राजधानी है और स्मार्ट सिटी बनने की और अग्रसर है, पर यहाँ के हालत बद से बदतर हैं. लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं पर कोई देखने वाला नहीं है. कुछ जनप्रतिनिधियों को छोड़ दिया जाये तो इनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था. आज सरकार द्वारा हेलीकाप्टर से राहत सामग्री बांटने की शुरुआत की गयी है.

मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (लो) के मुखिया को पप्‍पू यादव ने आज पटनावासियों की सुध ली और उनके लिए राहत सामग्रियों का इंतजाम किया और बंटवाया. पप्पू यादव ने पटनावासियों को आश्वाशन दिया कि वे उनके साथ हैं और हर संभव मदद के लिए खड़े हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर भी जमकर हमला किया और कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए प्राकृतिक आपदा कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है.

वहीं वीआइपी पार्टी के मुकेश सहनी ने भी पटना के प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया. रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर उन्होंने लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का भी कार्य किया. उनके और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा राजेन्द्रनगर और मलाही पकड़ी सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई गयी.

इधर अशोक नगर इलाके में स्थानीय पार्षद पिंकी यादव ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. उनकी तरफ से भी स्थानीय लोगों को खाने के पैकेट और पेयजल का वितरण किया. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक समस्या पेयजल की हो गयी है. पिंकी यादव ने लोगों को आश्वाशन देते हुए कहा कि पानी निकालने के लिए हर तरह के उपाय किये जा रहे हैं.

इनके अलावे कई और राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सहायता और राहत सामग्री वितरण की ख़बरें आ रही हैं.

पिंकी यादव ने बांटा राहत सामग्री (देखें विडियो)