अंतर्राष्ट्रीयख़बरखेल

नडाल ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास, नोवाक जोकोविच को हराकर 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता

राफेल नडाल ने रविवार को नोवाक जोकोविच को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड में सुधार किया. नडाल ने फ्रेंच ओपन का पहला ख़िताब 15 साल पहले जीता था. इस खिताबी जीत के साथ नडाल ने रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. इससे पहले पुरुष एकल में सबसे अधिक मेजर खिताब जीतने का रिकॉर्ड फेडरर के नाम था. सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने के मामले में जोकोविच तीसरे नंबर पर हैं. अब तक उन्होंने 17 ख़िताब अपने नाम किए हैं.

दुनिया के दूसरे नंबर के इस खिलाड़ी की फ्रेंच ओपन में यह 100वीं जीत भी है. स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इससे पहले 2005-08 के बीच लगातार चार और फिर 2010-14 के बीच लगातार पांच बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता. इसके अलावा वह चार बार अमेरिकी ओपन, दो बार विंबडलन और एक बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं.

नडाल ने जोकिविच को सीधे सेटों में मात दी. जोकोविच आखिरी सेट में ही थोड़ा संघर्ष कर सके. मैच का स्कोर 6-0 6-2 7-5 से नडाल के हक़ में रहा. मैच के बाद नडाल ने जोकोविच को टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेल दिखाने के लिए बधाई दी. वहीं जोकोविच के लिए ये इस साल की दूसरी हार है.

इससे पहले यूएस ओपन में मैच के दौरान एक लाइन जज को गेंद मारने के कारण उन्हें यूएस ओपन से बाहर कर दिया गया था.