ख़बरराष्ट्रीय

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत सिस्टम की लापरवाही और तिहाड़ जेल प्रशासन के द्वारा इलाज में कोताही बरते जाने के कारण हुई – एजाज अहमद

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी एवं पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने अपने संयुक्त वक्तव्य में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह सिवान के पूर्व सांसद डा0 मोहम्मद शहाबुद्दीन के वफात (निधन) पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सिस्टम की लापरवाही के कारण ही आज असमय ये हम लोगों के बीच में नहीं रहे। जहां इनका बेहतर इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए थी वहां इन्हें तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से एम्स में ले जाने की अनुमति ही नहीं प्रदान की गई । जिस कारण परिवार के लोगों को दिल्ली उच्च न्यायालय से बेहतर इलाज की अनुमति के लिए गुहार लगानी पडी, लेकिन तब तक देर हो चुका था और इन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ही इलाज कराते रहने दिया गया। और जहाँ इनके इलाज के प्रति लापरवाही बरती गई । वहीं हाई प्रोफाइल तिहाड़ जेल में हर तरह की सुरक्षा का दावा किया जाता है वहां इन्हें कोरोना किस प्रकार से हुई इसे भी जेल प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए ,क्योंकि ये एक पूर्व सांसद का मामला है और इसमें हुए कोताही के लिए जो भी दोषी हैं उन पर केंद्र एवं राज्य सरकार को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।

नेताओं ने इनके मौत की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने कि मांग की है कि आखिर इनका बेहतर ढंग से इलाज क्यों नहीं हो पाया और एम्स में पहले से ही इलाज की अनुमति क्यों नहीं दी गई।

साथ ही नेताओं ने कहा कि शहाबुद्दीन के इलाज के साथ खिलवाड़ करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की भी मांग की है। ज्ञात हो कि 21 अप्रैल को कोरोना से ग्रसित होने के बाद इन्हें इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज इलाज के क्रम में इनके इंतकाल ( निधन ) का समाचार मिला जो बड़ा ही दुखदाई है ।