ख़बरबिहारबेगुसरायराज्य

पुरुष मतदाताओं पर भारी पड़ी महिला मतदाता, खोदावंदपुर में कुल 54.24 प्रतिशत मतदाताओं ने डालें वोट

खोदावंदपुर/बेगूसराय. 141 चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड में मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड के 94 बूथों पर कुल 58 हजार 940 मतदाताओं में से 31 हजार 903 मतदाताओं ने शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 28 हजार 76 महिला मतदाताओं ने 61.12 प्रतिशत तथा 30 हजार 861 पुरुष मतदाताओं ने 47.77 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया.इसके साथ ही कुल 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन में कैद हो गया.

अब देखना है कि जीत का सेहरा किस प्रत्याशी के सिर सजेगा.यह तो 10 नवम्बर को चुनाव परिणाम आने के बाद देखने को मिलेगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में कोरोना महामारी के बावजूद विशेषकर महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया.मतदान के दौरान अपर एसडीएम धर्मेेन्द्र कुमार, डीएसपी सत्येेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ सुबोध कुमार एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दल बल के साथ विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया तथा मौजूद मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस दिखें.