ख़बरसिनेमा / टीवी BREAKING NEWS- पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या May 29, 2022 Manju Shree हमेशा विवादों में रहने वाले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि सिद्धू मूसे वाला पर फायरिंग की गई है. सूत्रों के मुताबिक कथित तौर पर मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.