ख़बरविविध

पबजी मोबाइल पर लगा हुआ बैन कैसे हटेगा, पता चल गया

 

पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट गेम्स इंडिया में बैन हैं. और इसी बैन को उठवाने के लिए साउथ कोरियन कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन ने अपने चाइनीज पार्टनर टेनसेंट से नाता तोड़ लिया. मगर सरकार का कहना है कि बैन हटवाने के लिए इत्ते से काम नहीं चलेगा.

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी (MeitY) के एक सीनियर अधिकारी ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि पबजी का चाइनीज कनेक्शन से तो दिक्कत थी, मगर ऐसा भी नहीं है कि बस यही एकलौती परेशानी है. उन्होंने बताया-

“करीब 70 दिक्कतें हैं, जिनको हल करना जरूरी है. इनमें ये भी शामिल है कि डेटा को कैसे और कहां स्टोर किया जाता था. इसे कैसे प्रोसेस किया जाता था. और ये भी कि इनके जानने में कहीं कोई पर्सनल इन्फॉर्मेशन लीक हुई थी या नहीं.”

अधिकारी ने आगे कहा कि एक बिज़नेस एन्टिटी होने के नाते ये जिससे चाहें, उससे पार्टनरशिप करें. मन करे, तो नए कनेक्शन बनाएं या बिगाड़ें, मगर सिर्फ गेम का पार्टनर बदलने से ही बैन नहीं हट जाएगा. अधिकारी ने कहा कि बैन कई सारे फैक्टर को मद्देनज़र रखते हुए लगा है, जिसमें हमारे डेटा की सुरक्षा भी शामिल है.

पबजी को बैन क्यों किया

भारत सरकार ने पिछले हफ़्ते 118 चाइनीज ऐप्स को देश के लिए खतरा बताते हुए बैन कर दिया. सरकार का कहना है कि ये सारे ऐप्स ऐसी एक्टिविटी में लगे हुए थे, जो देश की संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए ख़तरा हैं. क्योंकि ये आपकी जानकारी को देश के बाहर भेज रहे थे. इन्हीं ऐप्स में से पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट ऐप्स का भी काम लग गया.

Pubg 700

पबजी को साउथ कोरिया की कंपनी ने बनाया है, मगर इनके मोबाइल ऐप्स का पब्लिशर चाइनीज कंपनी टेनसेंट थी. बैन के बाद पबजी ने इंडिया में टेनसेंट से गेम के पब्लिशिंग राइट्स वापस ले लिए हैं. हालांकि अब तक की जानकारी से ऐसा लगता है कि बैन हटवाने का रास्ता इतना आसान नहीं होगा.

क्या पबजी सच में कुछ चुरा रहा था

कुछ वक़्त पहले जब पबजी की प्राइवेसी पॉलिसी पर सवाल उठे थे, तो गेम ने इंडिया के लिए अपनी पॉलिसी अपडेट की थी. इसने डेटा को लेकर कुछ बातें भी साफ़ की थीं. इसने बताया था कि ये इंडियन यूजर का सारा डेटा इंडिया में बने हुए सर्वर पर ही रखता है. पबजी का ये भी कहना है कि जरूरत पड़ने पर इंडियन यूजर के डेटा को सिर्फ इंडियन सपोर्ट टीम ही हैंडल करती है. ये टीम इंडिया में बेस्ड है. पबजी आपके मोबाइल से कौन-कौन सी जानकारी ले रहा था, ये जानने के लिए आप नीचे लगा हुआ वीडियो देख सकते हैं.

साभार: ललन टॉप एवं अन्य