विश्व दिव्यंगता दिवस 3 दिसंबर को गया के गांधी मैदान स्टेडियम में होंगे कार्यक्रम
विश्व दिवंग्यता दिवस के अवसर पर गया के गांधी मैदान में 3 दिसंबर को शिक्षा विभाग के समावेशी शिक्षा कोषांग के तत्वाधान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिसका उद्देश्य दिव्यांगो के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना और उनके अधिकारों के। प्रति समाज को जागरूक करना साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को विकास का अवसर सृजित करना है। इस कार्यक्रम में जिले के अनेक प्रखंडों से दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम में 6 से 18 साल आयु वर्ग के वैसे दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे जो नियमित विद्यालय में अध्ययनरत है। बताया गया कि बच्चो की शारीरिक बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए खेलो में जलेबी दौड़, 100 और 200 मीटर की दौड़, चित्रकला गायन नृत्य आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।