चित्रगुप्त और यमराज ने किया सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक में सड़क सुरक्षा पर चलाया गया जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा 2024 के अवसर पर पटना यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का अनुपालन करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
उत्सव नाटय संस्थान जमालपुर मुंगेर के सौजन्य से यमराज जी एवं चित्रगुप्त जी के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। यमराज और चित्रगुप्त के रूप में कलाकारों ने सड़क पर चल रही गाड़ियों के चालकों से सुरक्षा के नियमों के पालन की बात करते हुए उन सबके बीच जागरूकता अभियान चलाया।
दीघा गोलंबर एवं बुद्धा स्मृति पार्क यमराज की भूमिका में राजीव रंजन राय एवं चित्रगुप्त की भूमिका में नवीन कुमार वर्मा थें।
कार्यक्रम संयोजक रवि भूषण वर्मा द्वारा जागरूकता फैलाया गया लोगों से अपील की गई कि वह सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। आप पुलिस से बच सकते हैं यमराज से नहीं। पुलिस से बचने के लिए नहीं अपने घर वालों से दोबारा मिलने के लिए हेलमेट जरूर पहनें। इस बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य के लिए पूरण कुमार झा पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना, बिहार द्वारा कार्यक्रम संयोजक रवि भूषण वर्मा को विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इधर पुलिस अधीक्षक यातायात पटना में बताया कि हमारा जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने की अपील की इस कार्यक्रम में डीएसपी2 यातायात अनिल कुमार डीएसपी 3 अजीत कुमार मौजूद थे।