प्रिया मल्लिक के टॉक शो में शिरकत करेंगे राजीव रंजन प्रसाद
प्रिया मल्लिक के टॉक शो में शिरकत करेंगे राजीव रंजन प्रसादप्रिया मल्लिक के टॉक शो में शिरकत करेंगे राजीव रंजन प्रसाद
मुंबई, 22 मई स्टार भारत पर प्रसारित सिंगिंग रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ की उपविजेता प्रिया मल्लिक के शो में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद शिरकत करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड की जानी मानी पार्श्वगायिका प्रिया मल्लिक सोशल मीडिया पर अपना टॉक शो ‘Talk like Priyastics’ सोशल म्यूजिकल कनर्वसेशन लेकर आ रही है, जिसमें वह अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे चुके लोगों के साथ बात करेंगी।
प्रिया मल्लिक ने बताया कि ज़िंदाबाद के नारों और गालियों की बौछार के बीच रह कर हमारे माननीय नेता अपने विचारों और कर्मों से हमारे जीवन में एक ज़रूरी प्रभाव रखते हैं। राजनीति हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। मैं अपने फेसबुक लाइव में अलग-अलग विचारधारा और दलों के प्रतिनिधियों से उनकी रुचि के संगीत और आपकी रुचि के सवालों के साथ आऊंगी। उन्होंने बताया कि 22 मई की रात 9:30 बजे बिहार में सत्तारूढ जदयू के प्रखर नेता और प्रवक्ता और जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद से वह अपने टॉक शो के जरिये बातचीत करेंगी। विरोध और समर्थन से अलग रचनात्मक और सकारात्मक संवाद साथ में संगीत भी होगा।