प्रिंस सिंह राजपूत के साथ दिखेगी शुभी शर्मा की जोड़ी
भोजपुरी फिल्मों के भोजपुरिया बाहुवली के नाम से प्रसिद्ध अभीनेता प्रिंस सिंह राजपूत और अभिनेत्री शुभी शर्मा की जोड़ी पहली बार एक साथ रुस्तम अली चिस्ती निर्देशित फ़िल्म”पल पल दिल के पास”में नज़र आने वाली है।निर्देशक ने बताया कि यह दोनों की जोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्रीज की सबसे फ्रेश जोड़ी मानी जायेगी।क्योकि उनका मानना यह है कि ही दर्शक हमेशा नया जोड़ी ,नई कहानी और अच्छे संवाद वाली फिल्मो को देखना चाहते है।अगर बात की जाए इस फ़िल्म को मेरे कहानी पर प्रिंस सिंह राजपूत एक दम फिट फाट बैठ रहे है।इसी लिए फ़िल्म में उनका सलेक्शन किया गया।वही अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत कहते है कि यह फ़िल्म मैंने कहानी सुनकर ऐते टाइम साईन किया क्योंकि इसकी सब्जेक्ट बहुत ही बढ़िया जो दर्शको को खूब पसंद आयेगी।फ़िल्म में मेरे अपोजिट शुभ शर्मा और पूजा मौर्या की जोड़ी बनाई गई।उनके साथ स्क्रिन शेयर करके मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है।निर्माता यश सिंह कहते रुस्तम अली ने अच्छा डायरेक्शन किया है लेकिन जब कहानी में कुछ नयापन न हो तो निर्देशन कितना भी अच्छा क्यों न हो, दर्शक प्रभावित नहीं होते हैं. मुम्बई के के खूबसूरत और शानदार लोकेशन को दिखाने के लिए अपनी निर्देशन कला का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. कैमरा वर्क और विजुअल पर किया गया काम अच्छा है.फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और शुभी शर्मा अपने एक्ट पर खूब मेहनत कर रहे है हर एक एक दृश्य को बारीकी पूर्वक कर रहे है।जो इस फ़िल्म की आकर्षक है।