ख़बरराष्ट्रीय

आज सुबह गुजरात के सोमनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिए गुजरात के सोमनाथ में विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें सोमनाथ मार्ग, सोमनाथ प्रदर्शनी केन्‍द्र और प्राचीन सोमनाथ मंदिर का पुननिर्मित परिसर शामिल हैं। प्रधानमंत्री, पार्वती मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे।

सोमनाथ मार्ग का विकास 47 करोड़ रुपये की लागत से तीर्थस्थल पुनरुद्धार और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान के तहत किया गया है। पर्यटन सुविधा केन्द्र परिसर में निर्मित सोमनाथ प्रदर्शनी केन्द्र में प्राचीन मंदिर के भाग प्रदर्शित किये गए हैं। प्राचीन मंदिर की नागर शैली स्थापत्य कला की प्रस्तर प्रतिमाएं भी प्रदर्शित हैं।

प्राचीन सोमनाथ मंदिर के पुनर्निमित परिसर का निर्माण कार्य  सोमनाथ ट्रस्ट ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया है। इस मंदिर को अहिल्याबाई मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। प्राचीन मंदिर की जर्जर अवस्था देखकर इसका निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे मंदिर परिसर को पुनर्विकसित किया गया है।

पार्वती मंदिर का निर्माण कार्य तीस करोड़ रुपये के परिव्यय से किया जाएगा। इसमें गर्भगृह और नृत्य मण्डप का विकास भी शामिल है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

साभार : NewsOnAir