खेलराष्ट्रीय

टोक्यो ओलिंपिक भारतीय दल से 15 अगस्‍त 2023 तक 75 विद्यालयों में जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्‍यो ओलिंपिक भारतीय दल से 15 अगस्‍त 2023 तक 75 विद्यालयों में जाने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने उनसे विद्यार्थियों के साथ एक घंटा बिताने और उन्‍हें कुपोषण के बारे में जागरूक बनाने तथा खेलों के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने ओलिंपिक से लौटे भारतीय एथलीटों के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो साझा किया।

प्रधानमंत्री के साथ संवाद के दौरान महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक में मैच हारने के बाद फोन करके टीम का हौसला बढाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्‍यवाद किया। श्री मोदी ने ओलिंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु को आइसक्रीम खिलाई। ओलिंपिक खेलों से पहले प्रधानमंत्री ने सिंधु से फोन पर बातचीत की थी और तोक्‍यो से लौटने के बाद आइसक्रीम खिलाने का वायदा किया था। मुक्‍केबाज मैरीकॉम से बातचीत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि खेलों के लिए उनका बहुमूल्‍य योगदान रहा और देश के लिए उन्‍होंने बहुत कुछ किया।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने आवास पर नाश्‍ते पर भारतीय ओलिंपिक दल से मुलाकात की थी। स्‍वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने एथलीटों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की थी।