राष्ट्रीय

कल गुजरात में सोमनाथ मंदिर में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में 83 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्‍न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी श्री सोमनाथ न्‍यास के अध्‍यक्ष हैं। यह न्‍यास गिर-सोमनाथ जिले में प्रभास पाटन कस्‍बे में स्थित विश्‍व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के कार्यों का प्रबंधन करता है।

न्‍यास के सचिव प्रवीण लाहेरी ने बताया कि श्री मोदी तीन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और मुख्‍य मंदिर के पास तीस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पार्वती मंदिर की वर्चुअल माध्‍यम से आधारशिला रखेंगे। यह कार्यक्रम सोमनाथ मंदिर के राम मंदिर सभागार में कल आयोजित होगा।

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा उनमें मंदिर के पीछे समुद्र तट पर 49 करोड़ रुपये की लागत से बना एक किलोमीटर लम्‍बा समुद्र दर्शन मार्ग, पुरानी कलाकृतियों से युक्‍त नवनिर्मित सभागार और मुख्‍य मंदिर के सामने बने नवीनीकृत अहिल्‍याबाई होल्‍कर मंदिर यानी पुराना सोमनाथ मंदिर शामिल हैं।

गृहमंत्री और सोमनाथ मंदिर के संरक्षक अमित शाह भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम समारोह में शामिल होंगे। गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति सोमनाथ मंदिर में उपस्थित रहेंगे।