आज 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह सम्मेलन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भारत ब्रिक्स संगठन की अध्यक्षता कर रहा है। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय है- BRICS@15: निरन्तरता, मजबूती और सर्वसम्मति के लिए ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग। भारत ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए चार प्राथमिकता क्षेत्रों की पहचान की है। इनमें बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, आतंकवाद का मुकाबला, सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने के लिए डिजिटल और तकनीकी साधनों का उपयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देना शामिल हैं। बातचीत में रक्षा मामलों के विशेषज्ञ और सोसाइटी फॉर पॉलिसी स्टडीज के निदेशक सी उदय भास्कर ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन अफगानिस्तान में चल रहे ताजा घटनाक्रम को देखते हुए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में हालात भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तान समर्थक है।
साभार : NewsOnAir