नए साल से पहले पूरी हो प्राथमिक शिक्षक भर्ती-राजद
पटना। राजद प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने राज्य सरकार पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती मुद्दे के सवाल पर तीखी शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बेहद शर्म एवं दुर्भाग्य की बात है की वर्षों पहले शुरू हुई शिक्षक भर्ती अभी तक पूरी नहीं की गई। बिहार सरकार द्वारा शुरू से ही शिक्षक अभ्यर्थियों को बोला जा रहा है की जल्द अतिशीघ्र तुरंत नियुक्ति पत्र दे देंगे लेकिन ये जुमले की सरकार हर बार अपने वादों से मुकर जाती है। बिहार के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की भारी कमी है जिसके वजह से बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही और उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा। दूसरी तरफ योग्य शिक्षक अभ्यर्थी सारी डिग्रियां रहने के बावजूद अभी तक बेरोजगार हैं। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी सिर्फ बातों को गोल गोल घुमाते रहते हैं कि पंचायत चुनाव बाद बहाली होगी। ये बात तो सब जानते हैं कि पंचायत चुनाव बाद बहाली होगी लेकिन मुख्य मुद्दे पर शिक्षामंत्री कुछ नहीं बोलते की आखिर शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण का शेड्यूल क्यों नहीं जारी क्या जा रहा।