राष्ट्रपति ने किया उद्यानोत्सव का शुभारंभ, जानिए कब जा सकेंगे आप राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन
प्रतिवर्ष राष्ट्रपति भवन में होने वाला उद्यानोत्सव प्रकृति प्रेमियों समेत सभी लोगों को आकर्षित करता है। इस वर्ष राष्ट्रपति ने 12 फ़रवरी को यानी शुक्रवार को उद्यान उद्यानोत्सव का शुभारंभ किया।
13 फ़रवरी शनिवार से आम नागरिक जन राष्ट्रपति भवन स्थित उद्यान की सुंदरता को निहार सकेंगे।
उद्यान 13 फ़रवरी से 21 मार्च तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। उद्यानोत्सव की सैर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगा.
ऑनलाइन बुकिंग इस लिंक
https://rashtrapatisachivalay.gov.in
के माध्यम से कराया जा सकता है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एक-एक घंटे के सात अग्रिम बुकिंग स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
आगंतुकों को अंतिम प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से शाम चार बजे तक दिया जाएगा। प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना के कारण आगंतुकों को अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी। मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करना होगा।
प्रवेश द्वार पर आगंतुकों को थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुज़रना पड़ेगा। राष्ट्रपति भवन द्वारा कहा गया है कि कोविड महामारी से संबंधित अतिसंवेदनशील लोग उद्यानोत्सव में शामिल होने से बचें।
राष्ट्रपति भवन में आग्रह किया है कि आगंतुकों पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, पर्स, कैमरा, रेडियो, डिब्बे, छाता और खाद्य सामग्री लेकर न जाएं। राष्ट्रपति भवन में जनता के लिए निर्धारित किये गये मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पेयजल प्रसाधन और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उद्यानोत्सव में शामिल होने वाले लोग चेंज ऑफ़ गार्ड सेरेमनी और राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय भी देख सकते हैं। पूरी प्रक्रिया की जानकारी राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर दी गई है।