महामहिम राष्ट्रपति से बिहार के कृषकों को सम्मान राज्य के लिए गौरव
सचिव कृषि श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षक प्राधिकरण द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 12 से 15 सितंबर 2023 का उद्घाटन महामहिम भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा देश के विभिन्न प्रांतो से आए किसानों को पादप जीन संरक्षक पुरस्कार समारोह में 6एफपीओ ग्रुप के फार्मर तथा 19 व्यक्तिगत किसानों को सम्मानित किया गया।
जिसमें बिहार से दो ग्रुप लीची फार्मर्स ग्रोवर समूह तथा भागलपुर कतरनी राइस फार्मर समूह को सम्मानित किया गया इसमें किसानों को ग्रुप फार्मर्स को 10 लख रुपए तथा व्यक्तिगत किसानों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
साथ ही साथ व्यक्तिगत किसानों में जमुई से श्री अर्जुन मंडल को औषधीय पौधों की खेती का संरक्षण करने हेतु, मुंगेर से आए श्री सत्यदेव सिंह जी को चना, तीसी प्रवेद के संरक्षण हेतु, रोहतास जिले से आए दो किसान श्री दिलीप कुमार सिंह को बैगन, टमाटर ,करेला एवं धनिया के सफेद प्रभेद को संरक्षित करने तथा श्री अर्जुन सिंह को चावल, हल्दी एवं लौकी के संरक्षण हेतु पुरस्कार से नवाजा गया इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति महोदय ने किसानों को अन्नदाता तथा कहा कि बिना अन्न के यह तन भी नहीं रह पाएगा किसान हमारे देश एवं दुनिया के धरोहर है ।
इस कार्यक्रम में लगभग देश-विदेश से आए हुए 500 प्रतिनिधि एवं किसानों ने भाग लिया । सचिव कृषि विभाग श्री अग्रवाल ने सम्मानित किसानों को शुभकामना दी तथा उनका मान बढ़ाया उन्होंने सम्मानित किसानों को कहा कि कृषि विभाग हमेशा उनके अधिकारों और सम्मान को आगे बढ़ता रहेगा।।