ख़बरराज्यविविध

मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारी पूरी

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 25 जून के मेगा वैक्सीनेशन कैंप के सफल एवं सुचारु संचालन एवं प्रबंधन हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को केंद्र वार सही समय पर वैक्सीन उपलब्ध कराने तथा वैक्सीनेशन टीम की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया साथ ही वैक्सीनेशन का कार्य समय पर शुरू करने को कहा ताकि मोबिलाइजेशन के माध्यम से अधिकाधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया जा सके। सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिसके माध्यम से कर्मियों की ससमय उपस्थिति से लेकर वैक्सीनेशन एवं डाटा एंट्री के कार्य का लगातार फीडबैक किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय तमाम अधिकारी सभी केंद्रों का भ्रमण करेंगे तथा वैक्सीनेशन के कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे। किसी केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर वे तत्क्षण समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड वार समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य टीम की संख्या माइक्रो प्लान आदि के बारे में की गई पूरी तैयारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल करने का विश्वास जताया। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के साथ-साथ डाटा एंट्री के कार्य को भी उसी दिन पूरा करने का निर्देश दिया इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में ऑपरेटर एवं सेविका को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि मोबाइल ऐप के माध्यम से भी डाटा एंट्री का कार्य उसी दिन पूरा किया जा सके तथा बैकलॉग नहीं रहे। डाटा एंट्री के कार्य की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।

25 जून के मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 21 जून के कैंप से दोगुना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर भी लक्ष्य निर्धारित हैं। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी संबंधों एवं सहयोग से निर्धारित लक्ष्य एवं माइक्रो प्लान के अनुरूप लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। इस कार्य में जीविका स्वास्थ्य विभाग आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग की पूरी टीम लगी हुई है। इसके अतिरिक्त वार्ड वार टीम का गठन कर मेगा प्लान को सफल बनाने हेतु सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी ने जिला वासियों से 25 जून के मेगा वैक्सीनेशन कैंप में अब तक छूटे हुए व्यक्तियों को अवश्य टीका लेने तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि दोनों ही वैक्सीन समान गुण एवं प्रभाव के हैं तथा बिल्कुल सुरक्षित है ।इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका बिल्कुल सुरक्षित एवं सटीक उपाय है।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट