ख़बरपटनाबिहारराज्य

प्रदर्शन के बाद मुलाकात और फिर आश्वासन, इसके बाद भी नहीं मिली Provisnal Posting

2 सितम्बर के आश्वासन के बाद आज पुनः कुछ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (ट्रैनी) मिशन डायरेक्टर NHM मनोज कुमार से मुलाकात के लिए पहुंचे, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स ट्रैनी ने बताया की हम सभी 915 साथी CHO (ट्रैनी) हैं जो की बिहार सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और उत्तीर्ण होने के बाद हमे बिहार सरकार की सहायता से IGNOU यूनिवर्सिटी द्वारा CHO का सर्टिफ़िकेट COURSE करवाया गया है.
उन्होंने कहा कि हमारा सत्र जनवरी से जून 2020 है हमारा theory और practical IGNOU यूनिवर्सिटी के अनुसार 17 अगस्त 2020 तक पूरा हो चुका है.

Theory और practical पुरा होने के बाद एग्ज़ाम से पहले Goverment Of India के अनुसार हमारी provisional posting का प्रावधान है, लेकिन हमारी Provisnal Posting अभी तक नही की गयी है.
उन्होंने कहा कि जबकी मध्य प्रदेश राज्य मे हमारे ही सत्र जनवरी से जून 2020 के साथी CHO (ट्रैनी) की एग्ज़ाम से पहले GOI के अनुसार provisnal posting दे दी गई है.

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (ट्रैनी) ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हम भी बिहार की स्वास्थ्य सेवा में अपना सहयोग देना चाहते हैं. हम सभी CHO Bsc nursing और GNM डीग्री धारी हैं और हमारी ट्रेनिंग भी पूरी हो गयी है, इसलिये मध्य प्रदेश की तरह और GOI के rule के अनुसार हमारी provisional posting जल्दी से जल्दी कर दी जाये जिससे हम बिहार की स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान दे सकें.
हम पहले भी 2 September को मनोज कुमार जी से मिले थे जिसमें  मनोज कुमार जी ने 7 दिन में provisional posting की जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज 7 दिन बाद 9 सितंबर को कोई भी नोटिफिकेशन provisional posting को लेकर जारी नहीं किया गया है.

उक्त लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य प्रशासन को हमारी समस्याओं के बारे में बार-बार अवगत कराने पर भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है, जिससे हम सभी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. अब अगर जल्दी ही हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम भूख हड़ताल और क्रमिक अनशन जैसे कार्य करने को मजबूर हैं.

विडियो देखें