ख़बरपटनाबिहारराज्यविविध

आमलोगों की सुरक्षा एनडीए सरकार की प्राथमिकता : प्रभाकर मिश्र

वीआईपी प्रमुख के पिता की हत्या पर जताया गहरा शोक_

पटना, 16 जुलाई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हत्यारा कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा। हत्यारे जल्दी ही पकड़े जाएंगे।
श्री मिश्र ने आज यहां कहा कि बिहार में कानून का राज है और कायम रहेगा। लॉ एंड ऑर्डर सरकार की प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करनेवालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वीआईपी के नेता मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर सरकार गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के हाथ कई अहम सबूत भी लगे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मामले पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने डीजीपी को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाएंगे।
श्री मिश्र ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में भाजपा मुकेश सहनी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए का सुशासन है, इस सुशासन में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। बिहार में ‘जंगल राज’ बीते जमाने की बात हो गयी।एनडीए की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर संकल्पित है। कुछ लोग, जो अपने कुकृत्यों से एनडीए सरकार को बदनाम करना चाहते हैं, वे सचेत हो जाएं, सरकार उन्हें किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी।