बिहार समेत कई जगहों पर हुआ टीकाकारण कैंप का आयोजन, पावरग्रिड ने किया टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था
पावरग्रिड का अखिल भारतीय स्तर पर टीकाकरण अभियान जारी, हजारों लोग हुए लाभान्वित
पूरा देश इस समय महामारी से लड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। इसी क्रम में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत ‘महारत्न ‘ कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने पूरे देश में अपने कर्मचारियों और कामगारों को मदद पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से विभिन्न कदम उठाए हैं। इन्हीं कदमों में सबसे महत्वपूर्ण और सामयिक कदम पावरग्रिड के विभिन्न कार्यालयों में टीकाकरण अभियान का आयोजन है।
विभिन्न स्थानों पर हो रहा है टीकाकरण
भारत सरकार के “दवाई भी कड़ाई भी” के मिशन के अनुरूप पावरग्रिड पश्चिमी क्षेत्र-I ने नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के सहयोग से नागपुर में एक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कर्मचारियों, आश्रितों और संविदा कर्मियों के अलावा 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सुरक्षाकर्मियों को भी टीका लगाया गया। इस शिविर में कुल 40 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। नागपुर में वॉकहार्ट अस्पताल के सहयोग से आयोजित एक अन्य टीकाकरण शिविर में लगभग 143 लोगों को टीका लगाया गया। मुंबई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में 10 जून, 2021 को नवी मुंबई और संपर्क कार्यालय के कर्मचारियों, परिवार के आश्रित सदस्यों और संविदा श्रमिकों के लिए आयोजित टीकाकरण शिविर में 55 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
इसे पहले 11 जून, 2021 को निर्माणाधीन 220 केवी जीआईएस सब-स्टेशन, अमिनगांव में कार्यरत कर्मचारियों, आश्रितों और संविदा श्रमिकों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। टीकाकरण शिविर का आयोजन एक्सेल केयर अस्पताल (जीएचवाई) के सहयोग से किया गया, जिसमें 130 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-II मे भी चल रहा है टीकाकरण
पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-II, क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता में कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, दिवंगत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों, आरएचक्यू, राजारहाट सब-स्टेशन, सुभाषग्राम सब-स्टेशन और कल्याणी निर्माण कार्यालय के कर्मचारियों के लिए एक कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 311 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसमें सबसे पहले एक मृत कर्मचारी की पत्नी को टीका लगाया गया। यह सभी दिवंगत कर्मचारियों को विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक आश्वासन के रूप में था कि पावरग्रिड हमेशा उनके साथ है।
उत्तरी क्षेत्र-। में भी हुआ टीकाकरण
7 जून, 2021 को उत्तरी क्षेत्र- I के क्षेत्रीय मुख्यालय फरीदाबाद ने 150 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया। इनमें बल्लाहगढ़, महारानी बाग, कटवारिया सराय, नई दिल्ली के नव नियुक्तों सहित आरएचक्यू, कॉर्पोरेट सेंटर और संविदा कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य शामिल थे। यह टीकाकरण अभियान फरीदाबाद स्थित क्यूआरजी हेल्थ स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से चलाया गया। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पावर ग्रिड के द्वारा तीन टीकाकरण कैंप आयोजित किए गए थे। इन तीनों कैंपों में 2600 से अधिक लोगों को पावर ग्रिड के सौजन्य से टीके लगाए गए। ये कैंप 18-44 आयु वर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिये आयोजित किये गये थे।
दक्षिणी क्षेत्र-। में भी करवाया टीकाकरण
दक्षिणी क्षेत्र-I ने गूटी और चिलकालूरिपेटा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए। इन टीकाकरण शिविरों ने पावरग्रिड कार्यालय में अन्य सेवा प्रदाताओं जैसे; वाहन चालकों, सुरक्षाकर्मियों, संविदा कर्मियों और उनके आश्रितों को भी सुविधा प्रदान की है।
सरकारी सहयोग से भिवाड़ी सब-स्टेशन पर 5 जून 2021 को तीसरे चरण का टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों और भिवाड़ी व नीमराणा के संविदा श्रमिकों सहित 70 व्यक्तियों ने टीका लिया। मई 2021 से चरणबद्ध तरीके से ऐसे शिविरों में कुल 180 व्यक्तियों को अब तक टीका लगाया जा चुका है।
देहरादून में भी हुआ टीकाकरण
देहरादून स्थित सरकारी अस्पताल, विकास नगर के सहयोग से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों व सहायक कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण के लिए पावरग्रिड, देहरादून ने विकासनगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इसमें कुल 43 कर्मचारी व सहायक कर्मचारी का टीकाकरण किया गया।
राउरकेला में भी जारी है टीकाकरण
पावरग्रिड का राउरकेला सब-स्टेशन में आउटसोर्स किए गए श्रमिकों के परिवारों की सहायता करने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने की प्रतिबद्धता के साथ, राउरकेला नगर निगम के समन्वय से निकटतम केंद्र में टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था की। पावरग्रिड टीम ने 100 से अधिक स्लॉट बुक किए गए और 100 लोगों का टीकाकरण भी करवाया। इसके साथ ही राउरकेला सब-स्टेशन ने सभी कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए टीकाकरण पूरा कर लिया है। आसपास के ग्रामीणों के लिए 4 जून, 2021 को एसडीएच, पानपोश अस्पताल ने राउरकेला सब-स्टेशन में जन आरएटी (रैपिड एंटीजन टेस्ट- एडवांस्ड) आयोजित किया था।
इसी तरह, कनिहा एचवीडीसी स्टेशन पर कनिहा सब-स्टेशन व रेंगाली सब-स्टेशन के कर्मचारियों और सहायक कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस शिविर में लगभग 98 लोगों का टीकाकरण किया गया।
बिहार में भी कई जगह टीकाकरण कैंप का आयोजन हुआ
पटना के रीजनल मुख्यालय में मई महीने में दो दिवसीय टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में पटना रीजनल मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ पटना सब-स्टेशन और बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों को भी टीका लगाया गया। इस कैंप का आयोजन पटना जिला टीकाकरण विभाग की देखरेख में किया गया। पावर ग्रिड के पूर्वी रीजन – I द्वारा आयोजित इस सबसे बड़े दो-दिवसीय कैंप के दौरान 350 से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें कर्मचारी, उन पर आश्रित परिवार के लोग और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स शामिल थे।
टीकाकरण कैंप का आयोजन आरा, बिहारशरीफ, सहरसा और मुजफ्फरपुर सब-स्टेशनों के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स और सुरक्षा कर्मियों के लिए भी किया गया।
पावर ग्रिड, दुनिया में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को पूरा करने के केंद्र सरकार के प्रयासों के साथ खड़ा है। पावर ग्रिड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकारण अभियान इसी का प्रमाण है।