ख़बरपटनाबिहारराज्य

राजनीतिक भागीदारी जब तक नहीं होगी तब तक विश्वकर्मा समाज का हनन होते रहेगा : मुकुल

राजगीर। अप्रैल 2025 में होनेवाली विश्वकर्मा एकता महारैली के सफल आयोजन के लिए रविवार को राजगीर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा कार्यकर्ता सह जन संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव शर्मा जबकि अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता सकलदीप शर्मा, अनुज शर्मा एवं संचालन संदीप शर्मा ने की। इस सम्मेलन में सैकड़ो विश्वकर्मा बंधुओ शामिल होकर अपनी एकजुट का परिचय दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज आजादी के इतने वर्षों के उपरांत भी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक हर क्षेत्र में उपेक्षित है। उन्होंने कहा विश्वकर्मा समाज के लोगों की राजनीतिक भागीदारी जब तक नहीं होगी तब तक विश्वकर्मा समाज की हक अधिकार का हनन होते रहेगा। इसलिए हम लोग मिशन 2025 विश्वकर्मा एकता महारैली के सफल आयोजन को लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए एक जुट हो जाए और सत्ता संघर्ष की ओर बढ़े। विश्वकर्मा समाज अब इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। राजनीतिक भागीदारी नहीं बल्कि अब सत्ता के लिए लड़ाई होगी। उन्होंने कहा इसलिए गांधी मैदान को पूरा खचाखच भरकर एकता का परिचय दें विश्वकर्मा वंशज।

वहीं जिला अध्यक्ष रामदेव शर्मा अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विश्वकर्मा समाज कई वर्षों से रैली और कार्यक्रम के माध्यम से समाज की दशा एवं दिशा का संज्ञान लगातार सभी राजनीतिक दलों को देते रहा है इन सभी राजनीतिक दलों ने विश्वकर्मा समाज को कभी तवज्जो नहीं दिया। इसलिए अगले चुनाव में हर सीट पर अपने समाज के उम्मीदवार खड़े करके उन्हें जिताने का काम करेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से संगठित होने की अपील की। सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज के पांचों पुत्रों सहित सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।